जशपुर: पहाड़ी कोरवा की जमीन खरीदी के मामले में राजनीति गरमाने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस मामले को लेकर आमने-सामने नजर आ रही है. एक ओर जहां आदिवासी कांग्रेस ने भाजपा नेता पर बेवजह राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं पर FIR करने की मांग की है. दूसरी ओर भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने तीन पहाड़ी कोरवाओं को मिडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस और प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.
मामले को लेकर आदिवासी कांग्रेस ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है. आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार किसपोट्टा ने कहा कि भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत और कृष्ण कुमार राय ने पहाड़ी कोरवाओं की जमीन खरीदी के मामले में सीधे-साधे पहाड़ी कोरवाओं को गुमराह करके दिनेश राम के अपहरण की झूठी FIR दर्ज करवाई है.
मांफी मांगे भाजपा नेता: कांग्रेस
शिकायत में आदिवासी कांग्रेस ने आगे लिखा है कि दिनेश को कुनकुरी से बरामद करने के बाद दिए गए बयान में दिनेश राम ने अपहरण की बात को सिरे से नकार दिया है. भाजपा नेताओं के इस कृत्य से प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों के साथ जमीन विक्रेता पहाड़ी कोरवाओं को भी मानसिक, शारिरीक परेशानी हुई है. कांग्रेस ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं ने गलत जानकारी को आधारित बताया है. इसकी वजह से उन्हें सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने की मांग की है.
SPECIAL: सिर्फ कागजों पर सौर सुजला योजना, धरातल पर अंधकार !
प्रबल ने मीडिया के सामने पेश किए पहाड़ी कोरवा
दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जमीन मामले से जुड़े पहाड़ी कोरवा दिनेश राम, सहिन्दर राम और लाल साय को शहर के बांकी टोली स्थित अपने आवास में मिडिया के सामने रु-ब-रु कराया.