छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहाड़ी कोरवा जमीन विवाद: भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने - जशपुर न्यूज

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा की जमीन खरीदी विवाद मामले में राजनीति गरमाई गई है. जशपुर के बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने हैं.

pahadi korwa land dispute
पहाड़ी कोरवा जमीन विवाद

By

Published : Mar 17, 2021, 12:09 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 1:30 AM IST

जशपुर: पहाड़ी कोरवा की जमीन खरीदी के मामले में राजनीति गरमाने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस मामले को लेकर आमने-सामने नजर आ रही है. एक ओर जहां आदिवासी कांग्रेस ने भाजपा नेता पर बेवजह राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं पर FIR करने की मांग की है. दूसरी ओर भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने तीन पहाड़ी कोरवाओं को मिडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस और प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.

पहाड़ी कोरवा जमीन विवाद

मामले को लेकर आदिवासी कांग्रेस ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है. आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार किसपोट्टा ने कहा कि भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत और कृष्ण कुमार राय ने पहाड़ी कोरवाओं की जमीन खरीदी के मामले में सीधे-साधे पहाड़ी कोरवाओं को गुमराह करके दिनेश राम के अपहरण की झूठी FIR दर्ज करवाई है.

मांफी मांगे भाजपा नेता: कांग्रेस

शिकायत में आदिवासी कांग्रेस ने आगे लिखा है कि दिनेश को कुनकुरी से बरामद करने के बाद दिए गए बयान में दिनेश राम ने अपहरण की बात को सिरे से नकार दिया है. भाजपा नेताओं के इस कृत्य से प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों के साथ जमीन विक्रेता पहाड़ी कोरवाओं को भी मानसिक, शारिरीक परेशानी हुई है. कांग्रेस ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं ने गलत जानकारी को आधारित बताया है. इसकी वजह से उन्हें सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने की मांग की है.

SPECIAL: सिर्फ कागजों पर सौर सुजला योजना, धरातल पर अंधकार !

प्रबल ने मीडिया के सामने पेश किए पहाड़ी कोरवा

दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जमीन मामले से जुड़े पहाड़ी कोरवा दिनेश राम, सहिन्दर राम और लाल साय को शहर के बांकी टोली स्थित अपने आवास में मिडिया के सामने रु-ब-रु कराया.

'बयान से पलटे दिनेश'

सोमवार को कुनकुरी पुलिस थाना में दिनेश राम ने भाजपा के खिलाफ बयान दिया था, लेकिन दिनेश राम एक बार अपने ही बयान से पलट गए. उसने कुनकुरी में प्रबल प्रताप और पूर्व मंत्री गणेश राम के खिलाफ दिए गए बयान को दबाव में बयान देना बताया.

कोरवाओं ने जमीन वापसी की मांग

मामले से जुड़े तीनों पहाड़ी कोरवाओं ने अपनी जमीन को वापस करने की मांग करते हुए दावा किया कि दो स्थानीय दलाल के माध्यम से 5 एकड़ जमीन का सौदा 10 लाख में तय करने का दावा किया. इन्होनें कहा कि दलालों ने धोखे से पूरे 25 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली.

जशपुर: पहाड़ी कोरवा के 32 युवाओं को दिया गया गेस्ट टीचर का नियुक्ति प्रमाण पत्र

'राजनीतिक दबाव का आरोप'

जमीन विवाद के संबंध में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होनें कहा कि उनके पिता दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव ने अपनी पूरी जिंदगी पहाड़ी कोरवाओं के संरक्षण के लिए समर्पित किया था. वे भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगें.

Last Updated : Mar 17, 2021, 1:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details