जशपुर: कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और यातयात पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर बिना मास्क और क्षमता से ज्यादा सवारी लेकर दौड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की.
लॉकडाउन में मिली छूट के बाद शहर में लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे. जिसे देखते हुए प्रशासन ने अभियान चला कर बिना मास्क और ट्रिपल सवारी मोटरसाइकल चालको के खिलाफ कार्रवाई की. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए बिना मास्क के घर से बाहर न निकलने और बाजार में आवश्यक समान की खरीददारी करने के दौरान, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देने के लिए, प्रशासन शहर और इसके आसपास के इलाकों में मुनादी के जरिए लोगों को जगरूक कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी इन दिनों नियमों के पालन में घोर लापरवाही देखने को मिल रही थी. इससे कोरोना संकट के गहराने का खतरा मंडराने लगा था. बसंत ने बताया कि अब तक 37 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.