जशपुर: जिले में लॉकडाउन की आड़ में शहर और इसके आसपास के गली-मोहल्लों में सड़कों को बंद किए जाने के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने बंद सड़कों को खोल दिया और स्थानीय रहवासियों को दोबारा अवरोध खड़ा नहीं करने की सख्त हिदायत दी है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश में लॉकडाउन किए जाने के बाद जशपुर के तेली टोली, डिपा टोली, गढ़ा टोली, भागलपुर, बरटोली, सरना टोली और मुख्य शहर के बीचोंबीच बनिया टोली में लोगों ने बांस, बल्ली और पेड़ की शाखाओं को डालकर सड़क बंद कर रखा था.
इसके साथ ही पुलिस लाइन से डोड़का चैरा जाने वाली सड़क और बांकी टोली से एनएच को जोड़ने वाली गर्ग हाउस सड़क को भी लोगों ने बंद कर रखा था. इसके चलते जरूरतमंद लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. सड़क पर इन बाधाओं के चलते एम्बुलेंस जैसी सेवाओं को भी पहुंचने में परेशानी हो रही थी, साथ ही पुलिस की गश्त भी इन इलाकों में नहीं हो पा रही थी. दूसरी तरफ बंद गलियों में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते भीड़ जमाए बैठे रहते थे. सड़क बंद करने के पीछे अजनबियों को अपने क्षेत्र में प्रवेश ना देने का तर्क दिया जा रहा था, लेकिन इन सारे इलाके में लोगों के लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं.