जशपुर: कोरोना वायरस को लेकर किये गए लॉकडाउन के दौरान कोरबा से पश्चिम बंगाल अपने गांव जाने के लिए बाइक से निकले 19 युवकों को जशपुर पुलिस ने झारखण्ड की सीमा पर रोक लिया. इन सभी लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था कर उन्हें लाॅक डाउन खत्म होने तक यही रखने की हिदायत दी गई है. इससे पहले प्रशासन की टीम ने इन सभी युवकों के स्वास्थ्य की जांच कराया.
लॉकडाउन में बंगाल स्थित अपने घर जा रहे थे 19 युवक, पुलिस ने रोका - corona in india
कोरबा से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते 19 लोगों को पुलिस ने रोका और उनके स्वास्थ्य की जांच की.
कोरबा से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते हिदायतुल्ला ने बताया कि कोरबा में कुछ दिन फेरी का काम करने के बाद उन्होंने पैसे घर भेज दिये थे जिसके बाद अचानक एक दिन का लॉकडाउन की घोषणा हो गई और फिर उसे बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया गया और अब 15 अप्रैल तक कर दिया गया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का समय बढ़ता देख कर घबरा गए क्योंकि पैसे की कमी थी, ऐसे में उन सभी ने फैसला लिया कि जो भी पैसे बचे हैं उसका पेट्रोल भरवा कर घर लौट जाएं. कोरबा से पश्चिम बंगाल के लिए 7 बाइक में 19 युवक रवाना हो गए.