छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बंगाल स्थित अपने घर जा रहे थे 19 युवक, पुलिस ने रोका - corona in india

कोरबा से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते 19 लोगों को पुलिस ने रोका और उनके स्वास्थ्य की जांच की.

19 youths from Korba from Bengal
19 युवकों को पुलिस ने रोका की रहने खाने की व्यवस्था

By

Published : Apr 3, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 7:35 PM IST

जशपुर: कोरोना वायरस को लेकर किये गए लॉकडाउन के दौरान कोरबा से पश्चिम बंगाल अपने गांव जाने के लिए बाइक से निकले 19 युवकों को जशपुर पुलिस ने झारखण्ड की सीमा पर रोक लिया. इन सभी लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था कर उन्हें लाॅक डाउन खत्म होने तक यही रखने की हिदायत दी गई है. इससे पहले प्रशासन की टीम ने इन सभी युवकों के स्वास्थ्य की जांच कराया.

स्वास्थय विभाग कर रहा हैं जांच
पुलिस ने की खाने पीने की व्यवस्था

कोरबा से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते हिदायतुल्ला ने बताया कि कोरबा में कुछ दिन फेरी का काम करने के बाद उन्होंने पैसे घर भेज दिये थे जिसके बाद अचानक एक दिन का लॉकडाउन की घोषणा हो गई और फिर उसे बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया गया और अब 15 अप्रैल तक कर दिया गया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का समय बढ़ता देख कर घबरा गए क्योंकि पैसे की कमी थी, ऐसे में उन सभी ने फैसला लिया कि जो भी पैसे बचे हैं उसका पेट्रोल भरवा कर घर लौट जाएं. कोरबा से पश्चिम बंगाल के लिए 7 बाइक में 19 युवक रवाना हो गए.

कोरबा से बंगाल जाते 19 युवक
लॉकडाउन में बंगाल स्थित अपने घर जा रहे थे 19 युवक
जैसे ही उन्होंने जशपुर की सीमा में प्रवेश किया, पुलिस की टीम ने उन्हें रोक लिया. सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि कुछ बाइक सवार एक युवकों का दल राष्ट्रीय राजमार्ग में देखा गया है. सूचना पर शहर की सीमा पर स्थित गिरांग मोड़ पर पुलिस की पेट्रोलिग टीम को भेजा गया. यहां यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर द्वारा घोलेंग की ओर से आ रहे 7 बाइक को रोक कर पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि वे कोरबा से पश्चिम बंगाल के जाने के लिए बाइक से रवाना हुए थे. उन्होंने बताया कि सभी युवकों को रोक कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है साथ ही सभी के खाने-पीने का प्रबंध करने के साथ अस्थायी रूप से बनाए गए शिविर में रहने की व्यवस्था की है.
Last Updated : Apr 3, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details