जशपुर: रंगों के त्यौहार होली के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस के साथ सामान्य प्रशासन विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शहर में छापेमारी की है. इस कार्रवाई में सैंकड़ों लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. साथ ही शराब बनाने का कच्चा सामान भी हटा दिया गया है.
होली के मद्देनजर अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा
शहर में बीते कुछ दिनों से पुलिस को अवैध शराब बना कर बिक्री करने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की है.
शहर में बीते कुछ दिनों से पुलिस को अवैध शराब बना कर बिक्री करने की सूचना मिल रही थी. साथ ही होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि, होली को देखते हुए अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस ने दबिश दी है. ताकि होली में कोई अप्रिय घटना न हो सके.
उन्होंने बताया कि इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस विभाग के साथ सामान्य प्रशासन आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम शामिल थी. जिसने शहर के डिपा टोली, बरटोली सहित अन्य मोहल्ले में दबिश दी है. संदिग्धों के घर की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का समान जब्त किया. कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण धुर्वे ने बताया कि इस पूरे अभियान के दौरान अवैध शराब के दो मामले में अपराध दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दोबारा शराब नहीं बनाने की हिदायत दी गई है.