छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जवान ने तालाब में डूबते बच्चे की बचाई जान, SP करेंगे सम्मानित - पेट्रोलिंग टीम

जशपुर में पुलिस के जवान ने तालाब में डूबते बच्चे की जान बचाई है. पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल उनके इस साहस के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे.

Police saved the life of a drowning girl in a pond in jashpur
जाबांज जवान

By

Published : Apr 5, 2020, 3:26 PM IST

जशपुर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाओ के लिए किए गए लॉकडाउन में पुलिस के अधिकारी और जवान 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में भी इन जवानों का न तो हौसला कम हुआ और न ही मानवता की सेवा का जज्बा.

जाबांज जवान


सिटी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के जवानों की संवेदनशीलता उस समय सामने आई जब संत इग्निसियुस चर्च के सामने वाले तालाब के पास से कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गुजर रही थी. टीम का नेतृत्व एएसआई हीरा लाल बाघव कर रहे थे. इस दौरान तालाब में 4 बच्चे नहा रहे थे. तालाब में नहा रहे बच्चों में से एक बच्चा तालाब की गहराई में फंस गया और डूबने लगा, जहां पेट्रोलिंग टीम का ध्यान बच्चों की ओर गया. बच्चे को पानी में डूबता हुआ देख पुलिस के जवान सहायता के लिए तालाब की ओर दौड़ पड़े.

पेट्रोलिंग टीम में शामिल आरक्षक रितेश बघेल ने वर्दी के साथ तालाब में छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत के बाद जवान ने तालाब की गहराई में गोते लगा कर बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया.

वहीं जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने पुलिस के इस जवान के साहस और संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे की डूबने की घटना की जानकारी उन्हें मिली है, जिसे पुलिस पेट्रोलिंग में तैनात जवान ने 10 फीट गहरे पानी में डूबने से बचाया है. उन्होंने कहा कि आरक्षक रितेश बघेल ने अपने साहस का परिचय देते हुए बच्चे की जान बचाई है. उसके इस साहस के लिए विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details