जशपुर: बीमारी से परेशान होकर पुलिस के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त मृतक घर पर अकेला था. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की पड़ताल में जुटी है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि 'जशपुर पुलिस लाइन में तैनात 40 वर्षीय पुलिस जवान रितेश प्रधान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जो की काफी समय से बीमारी से ग्रसित था.