छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: कोरोना को लेकर पुलिस विभाग का अलर्ट, ड्यूटी के वक्त सावधानी बरतें - ड्यूटी के दौरान पुलिस रखे सावधानी

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के खतरे से पुलिस विभाग ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट जारी किया है. पुलिस विभाग ने सभी अधिकारियों और जवानों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

police-department-issued-alert-in-view-of-the-danger-of-corona
कोरोना को लेकर पुलिस विभाग ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Mar 19, 2020, 7:03 PM IST

जशपुर:पूरे विश्व में तबाही मचाने वाले नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के खतरे से बचाव और सतर्कता बरतने के लिए पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना को लेकर पुलिस विभाग का अलर्ट

जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पुलिस के जवानों और अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. जिससे ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस अधिकीरी या जवान इस वायरस की चपेट में ना आए. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र चौकी और पुलिस विभाग के अन्य दफ्तरों में अलर्ट जारी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. साथ ही इसकी पूरी गाइड लाइन्स जिले के थाना चौकियों में दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details