जशपुरः जिले में आज से लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के उद्देश्य से जशपुर शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए अपील की. साथ ही जारी किए गए कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की बात कही.
सिटी कोतवाली से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. इस अवसर पर जशपुर एडिशनल एसपी उनेजा खातून, एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार एवं सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया. सिटी कोतवाली से निकलकर फ्लैग मार्च जय स्तंभ चौक, सोना रोड, कर्बला रोड, जैन मंदिर चौक, बस स्टैंड हाउसिंग बोर्ड, भागलपुर हॉटेस्ट सिटी कोतवाली में समाप्त हुआ.
गाइडलाइन का पालन