छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होली के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

रंगों का त्योहार होली का खुमार लोगों पर छा चुका है. इसके मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटी है. पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया है.

flag march_jashpur
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 9, 2020, 7:30 PM IST

जशपुर: होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के उदेश्य से जशपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. सिटी कोतवाली से पुलिस के जवानों ने शहर की हर सड़क गली-मोहल्लों का भ्रमण किया. इस दौरान सड़क पर दिखने वाले कुछ आवारा तत्वों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ भी की. ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे और आम जन भयमुक्त होकर होली का त्योहार मना सकें.

रंगों का त्योहार होली कल पूरे जश्न के साथ मनाया जाएगा. जिसे लेकर पुलिस ने शहर में चाक-चौबंद, सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है. पुलिस के जवानों को शहर के चौक-चौराहों गली-मोहल्लों में तैनात कर दिया गया. सिटी कोतवाली से निकल कर पुलिस के जवानों ने ऊपर रोड होते हुए महाराजा चौक, बिरसा मुंडा चौक, जैन मंदिर चौक, बस स्टैंड, पुरानी टोली होते हुए सिटी कोतवाली तक फ्लैग मार्च निकाला गया.

सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि होली के त्योहार को पूर्व शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने को उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला. जिससे होली का त्योहार शांति से आम जनता मना सकें. उन्होंने बताया कि शहर के गुंडे बदमाशों के मन में भय का माहौल बना रहे. पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों में पुलिस के प्रति खौफ पैदा करने के लिए की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details