छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: शातिर लुटेरों की गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार - कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुनकुरी पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. बीते दिनों 80 साल की रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर में घुसकर 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

police-arrested-three-robbery-accused-in-jashpur
कुनकुरी से तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 6:58 PM IST

जशपुर: कुनकुरी पुलिस ने लूट और चोरी के शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. इन शातिर आरोपियों ने बीते 13 फरवरी को 80 साल की रिटायर्ड प्रिंसिपल से 50 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसे कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है.

लुटेरों की गैंग का पर्दाफाश

मामले में थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन आरोपी कुनकुरी थाना इलाके के हैं, जिन्होंने कांडोरा में रहने वाली 80 साल की रिटायर्ड प्रिंसिपल रेजिना तिर्की के घर में घुसकर 50 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही मारपीट कर पुलिस को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत रेजिना तिर्की ने थाने में दर्ज करवाई थी.

मोबाइल और कैश बरामद

तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं

इस लूट कांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी विनोद यादव, संदीप यादव और लखन यादव को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. क्षेत्र में चोरी के साथ-साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. इतना ही नहीं ये लोग बकरी चोरी की वारदात को भी अंजाम देते रहे हैं, जिन्हें झारखंड लेजाकर बेच दिया करते थे.

तीन आरोपी गिरफ्तार

तीनों आरोपियों को भेजा जेल

टीआई विशाल कुजूर ने लूट के मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्जकर कानूनी कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है. तीनों आरोपियों से 14 हजार कैश और विनोद यादव से 10 हजार कीमत का स्मार्टफोन जब्त किया गया. इनके खिलाफ आपराधिक रिकार्ड झारखंड के थानों में भी दर्ज होने की जानकारी मिल रही है, जिसकी जांच क जा रही है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details