जशपुरःजिला में पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से 96 अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की है. इन्हें तस्कर झारखंड से लाकर छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से खपाता था.
झारखंड से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, 96 बोतलें शराब जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से 96 अंग्रेजी शराब की बोतले जब्त की है, जिसे तस्कर झारखंड से लाकर छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से खपाता था.
तस्कर के पास से 96 अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त
लोदाम चौकी प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास लगातार उन्हें कई दिनों से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी. झारखण्ड में शराब का रेट छत्तीसगढ़ की तुलना में काफी कम होने की वजह से शराब तस्कर वहां से शराब लाकर छत्तीसगढ़ के जशपुर में उसे खपाते हैं. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति झारखंड से शराब लेकर जशपुर की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर के मोटरसाइकिल पर शराब लेकर आते हुए तस्कर भानुप्रताप सिंह की जांच की. इसमें उसके पास से दो बोरियो में झारखण्ड की 96 अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की गई.
आदतन करता है तस्करी
पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर भानु प्रताप सिंह जशपुर का ही रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी भानु प्रताप सिंह आदतन शराब की तस्करी और बिक्री करता है. आरोपी पर आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई कर आरोपी भानु प्रताप सिंह को जेल भेज दिया गया.