छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ बिचौलिया गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब दुकान खोलने का आदेश दिया था. पत्थलगांव क्षेत्र के पालीडीह गांव में एक आरोपी के पास से पुलिस ने देसी और अंग्रेजी शराब की खेप जब्त की है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested accused with illegal liquor in jashpur
पत्थलगांव पुलिस स्टेशन

By

Published : May 10, 2020, 4:36 PM IST

Updated : May 10, 2020, 6:26 PM IST

जशपुर : सरकारी शराब दुकान के खुलते ही अवैध रूप से देसी ओर अंग्रेजी शराब का भंडारन कर बेचने का काम चल रहा था. पुलिस ने पत्थलगांव क्षेत्र के पालीडीह गांव में एक आरोपी के पास से पुलिस ने देसी और अंग्रेजी शराब की खेप जब्त की है. पुलिस ने शराब का अवैध रूप से भंडारण कर बेचने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शराब का भंडारन कर अधिक दाम में बेच यह था. जिसके बाद मामले में पुलिस ने आरोपी खिरोधर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब दुकान खोलने का आदेश दिया था. जिसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में शराब की तस्करी कर अवैध रुप से बेजने का मामला सामने आ रहा था. वहीं दलाल शराब की दुकान से भारी मात्रा में शराब खरीदकर भंडारण कर महंगे दामों पर बेच रहे थे.

हादसा: भिलाई स्टील प्लांट में क्रेन गिरने से एक कर्मचारी घायल

पुलिस ने की छापामार कार्रवाई

पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पंचायत पालीडीह में आरोपी अंग्रेजी शराब और देसी शराब का अवैध भंडारण किया गया है. सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते आरोपी के घर छापामार कार्रवाई करते हुए शराब बरामद की है. बहरहाल मामले में जिले की पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

प्रदेश में बढ़ा अपराध का आंड़का

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ बिचौलिया गिरफ्तार

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशभर में शराब दुकानें खोलने का आदेश दिया था. वहीं इसके साथ ही शराब की होम डिलेवरी की सुविधा भी शुरू की गई थी. इसके बाद से कई लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया, वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में इसे लेकर घरेलू हिंसा के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है. लॉकडाउन के कारण अपराध के आंकड़ों में कुछ कमी आई थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से शराब की दुकानें खुलने से अपराध का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है. शराब दुकानों के शटर खुलते ही, सबसे ज्यादा मामले मारपीट के दर्ज किए गए हैं. 81 मामले में से 68 मामले मारपीट के दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में सड़क हादसे, हत्या और चोरी के भी कई मामले दर्ज हुए हैं. वहीं शराब की दुकानों के फिर से खुलने से पुलिस के लिए चुनौती और भी बढ़ गई है. बीते 4 दिनों में सबसे ज्यादा 12 मामले रतनपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं. वहीं 11 मामले जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं.

Last Updated : May 10, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details