छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवक की अफवाह फैलाने की आदत से परेशान होकर कर दी हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार - jashpur police arrested 5 accused

जशपुर के टटकेला गांव में एक हत्या को आत्महत्या का रूप देने वाली गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस हत्या के पांच आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested 5 accused in jashpur
5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 27, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 11:25 AM IST

जशपुर: जिले की बगीचा पुलिस ने 10 महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जशपुर में हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक अरविंद लकड़ा ने एक आरोपी की मां के नाम से यह अफवाह फैला दी थी कि वह 'खून' मांगती है और अरविंद को अपने घर बुलाती है. इससे मां और दूसरे बेटे परेशान हो गए थे. जिसके बाद परेशान बेटे ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

एक साल पहले हुई थी हत्या

मामला जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र का है, जहां टटकेला गांव में 15 जून 2019 को गांव में ही रहने वाले अरविंद लकड़ा की हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने गांव के बाहर रस्सी से पेड़ पर उसके शव को टांगकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी. लेकिन मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सबकुछ साफ हो गया. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि मृतक अरविन्द लकड़ा पागलों जैसी हरकत भी करता था.

मां-बेटे ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बनाई हत्या की योजना

वहीं एक आरोपी की मां का नाम लेकर बोलता था कि वही बुला रही हैं और खून मांग रही है. यह बात पूरे गांव को पता थी. इसके कारण आरोपी और उसकी मां दोनों तनाव में रहते थे. सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं, जिन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया. आरोपी निर्मल और अनुरंजन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और पांचों आरोपियों ने मिलकर अरविंद लकड़ा की हत्या कर दी और शव को पेड़ पर लटका दिया.

आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों निर्मल कुजूर, अलिफ विश्वकर्मा, अवीन लकड़ा, नसीब उर्फ बिल्टू टोप्पो और अनुरंजन कुजूर के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details