छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फ्लैग मार्च निकाल एसपी ने की लोगों से घरों में रहने की अपील - नोवल कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से बचाव और धारा 144 का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है. साथ ही एसपी ने नागरिकों को घरों में रहने की अपील की है.

police-administration-carried-out-flag-march-in-jashpur
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 25, 2020, 8:13 PM IST

जशपुर: नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से आम लोगों के बचाव के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है. इसके तहत जिले में धारा 144 लागू की गई है, इसका पालन कड़ाई से करवाने और नागरिकों में जागरूकता के लिए जशपुर एसपी शंकर लाल बघेल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ राजस्व अमला और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली से शुरू होकर गौरव पथ के रास्ते कलेक्ट्रेट, गम्हरिया, भागलपुर, बरटोली, मधुवनटोली होते हुए महाराज चौक, सन्ना रोड, जैन मंदिर कॉलेज रोड बस स्टैंड होते हुए सिटी कोतवाली में खत्म हुआ.

फ्लैग मार्च

कानून तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी शंकर लाल बघेल ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौक-चौराहों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है, इसके तहत शहर में लोगों को अनावश्यक घर से बाहर सड़कों पर निकलने से मना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details