छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करीना को मिलेगा स्वच्छ भारत अवार्ड, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

स्वच्छता के प्रति जागरूता लाने के लिए करीना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अवार्ड से सम्मानित करेंगे. यह अवार्ड 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में दिया जाएगा.

करीना को मिलेगा स्वच्छ भारत अवार्ड

By

Published : Oct 1, 2019, 7:28 PM IST

जशपुर : जिले की रहने वाली करीना खातून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अवार्ड से सम्मानित करेंगे. छोटे से गांव डड की रहने वाली करीना ने गांव के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही गांव के लोगों को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में प्रेरित किया है. यही वजह है कि करीना को गांधी जयंती के अवसर पर अहमदाबाद में आयोजित संयुक्त समारोह में स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

स्वच्छता के प्रति जागरूता

झारखंड की सीमा से सटे जिले के मनोरा जनपद लगे छोटे से गांव की रहने वाली करीना खातून मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं. साल 2018 जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में करीना ने हिस्सा लिया. इसके तहत उन्होंने अपने गांव में स्वच्छता के क्षेत्र में लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया. करीना लंबे समय से गांव में स्वच्छता जागरूकता, खुले में शौच बंद करने के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर लोगों को जागरूक कर रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने किशोरियों को सेनेटरी पैड उपयोग करने और जल स्रोत की सफाई के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम भी बखूबी किया .

स्वच्छता के प्रति जागरूता

करीना ने अपने गांव के साथ ही आसपास के गांव की महिलाओं को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया.

स्वच्छता के प्रति जागरूता

करीना के इसी जज्बे के कारण आज उन्हें स्वच्छ भारत अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. यह अवार्ड 2 अक्टूबर को अहमदाबाद को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details