जशपुर: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर संसदीय सचिव और विधायक यूडी मिंज (Parliamentary Secretary UD Minz) ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीनो जनपद दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबहार में वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम (plantation program) आयोजित करवाया. संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत में 500 पौधे लगाने, उनकी देखरेख करते हुए उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी ग्राम के सरपंच सचिव को दी है. उन्होंने कहा है कि जिस गांव में सबसे ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे और उनका संरक्षण किया जाएगा, उस ग्राम पंचायत को वे पुरस्कृत करेंगे.
पेड़ों की कटाई से जलवायु परिवर्तन
संसदीय सचिव ने जशपुर के बदलते जलवायु को लेकर कहा कि जशपुर पहले ऐसा नहीं था. पहले घना जंगल होता था. यहां अकेले लोग दिन में भी निकलने से कतराते थे. मौसम शिमला की तरह होता था. लेकिन जंगलों की अंधाधुंध कटाई (deforestation) की वजह से हम गर्म जिलों की श्रेणी में आ गए हैं. अब प्राथमिकता के साथ हमें अपने आसपास के जंगलो को बसाकर फिर से जशपुर में हरियाली लानी होगी. इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा.
पर्यावरण दिवस विशेष: प्रकृति के प्रेम ने बना दिया 'बगीचे' का एक्सपर्ट
संसदीय सचिव की जनता से अपील