छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में पिकअप खाई में गिरी, 40 से ज्यादा घायल, बगीचा और अंबिकापुर रेफर - Jashpur Accident

Jashpur Accident जशपुर में एक पिकअप खाई में गिर गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. कुछ की हालत गंभीर है.

Pickup fell in ditch in Jashpur
जशपुर में पिकअप पलटी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2024, 10:09 AM IST

जशपुर:बीती रात जशपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. कई महिलाओं और पुरुषों से भरी एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई. जिससे 40 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

समाज के कार्यक्रम से लौटने के दौरान हादसा:गुरुवार को कलिया गांव से 40 लोग एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने छिछली गांव गए हुए थे. कार्यक्रम होने के बाद सभी पिकअप में बैठकर वापस आ रहे थे. सन्ना के पास मैनाघाट में पिकअप अनियंत्रित हो गई और 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में सभी लोगों को चोट आई हैं. 11 लोगों को ज्यादा चोट लगी है. घायलों में महिला और पुरुष है. हादसे के बाद सभी को कलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. गंभीर घायल 11 लोगों को बगीचा रेफर किया गया है. 3 गंभीर घायलों को निगरानी में रखा गया है. उन्हें अंबिकापुर रेफर किया जा रहा है.

राहत कार्य में जुटा प्रशासन: घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रवि मित्तल ने तत्काल घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. सभी घायलों के इलाज की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की जा रही है. बता दें जशपुर सीएम विष्णुदेव साय का गृह क्षेत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details