खैरागढ़/राजनांदगांव: कोरोना संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आए लोगों में हड़कंप का माहौल है. संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आए सभी लोग अब स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर रहे हैं. इसके अलावा सभी लोगों ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन भी कर लिया है. इसमें एक जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं.
दरअसल, संक्रमित व्यापारी के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने करीब एक घंटे बिताए थे. जिसके कारण विक्रांत सिंह ने भी खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी भी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया जाएगा. जिसके बाद सभी सभी सैंपल्स को जांच के लिए भेजा जाएगा.
लापरवाह स्वास्थ्य विभाग: क्वॉरेंटाइन सेंटर में खुले में पड़ी है पीपीई किट
सरपंचपति भी निकला संक्रमित
खैरागढ़ ब्लॉक के दिलपपुर पंचायत के सरंपच का पति भी कोरोना की चपेट में आ गया है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे एहतियात के साथ उसे कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव में रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. इसके अलावा उसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है, ताकि उसके संपर्क में आए लोगों का सैंपल कलेक्ट किया जा सके.
48 घंटे के भीतर 6 पॉजीटिव
संगीत नगरी के साथ ग्रामीण इलाके में भी कोरोना संक्रमण थमा नहीं है. पिछले 48 घंटे के भीतर खैरागढ़ ब्लॉक में 6 पॉजीटिव मरीज मिले हैं. दो दिन पहले ही नगर के रश्मिदेवी सिंह नगर में रहने वाला खैरागढ़ विधायक का मैनेजर पॉजीटिव आया था. वहीं टेकापार में भी एक संक्रमित मिला था. इसके कुछ देर बाद ही नगर के इतवारी बाजारी में स्थित किराना दुकान संचालक और गोलबाजार में कपड़ा व्यापारी संक्रमित पाया गया है. आधी रात नगर में पॉजीटिव काेरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी के बाद पूरे ब्लॉक में हड़कंप मच गया. इसमें एक पॉजीिटिव मरीज खैरागढ़ और दूसरा ग्रामीण क्षेत्र के भूलाटोला गांव का रहने वाला है. इसके अलावा दिलपपुर की सरपंच का पति भी संक्रमित मिला है.