जशपुरःकोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू की है. लेकिन संक्रमण रोकने के लिए जारी प्रतिबंध का असर लोगों में नहीं दिख रहा है. शहर के रणजीता स्टेडियम चौराहे पर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ, तहसील कार्यालय के सामान्य सूचना केंद्र में लोगों की भीड़ अब भी दिख रही है. भीड़ में लोग बिना मास्क पहने कोरोना के नियमों सहित धारा 144 की खुलेआम धजियां उड़ा रहे हैं. वहीं मामले में एसडीएम अब कार्रवाई की बात कर रहे हैं. दूसरी और कोरोना के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं.
उड़ा रहे नियमों की धजियां
जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए प्रयास कर रहा है. इसके लिए कठोर नियम भी लागू किया जा रहा है. लेकिन यह प्रयास नाकाफी गुजर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों को ताक पर रखकर बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे हैं. साथ ही जिले में धरना-प्रदर्शन भी किया जा रहा है. जबकि जिले में सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक सहित सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है. जिले में केवल विवाह और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जा रही है.
कोरोना फिर लौटेगा तीसरी और चौथी लहर के साथ: डॉक्टर सुदीप सिंह