जशपुरः सिटी कोतवाली में होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जशपुर एसडीएम दशरथ राजपूत, सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, नगर पालिका के अधिकारी और वार्ड पार्षद सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे. बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. जिले में धारा 144 लागू है. यहां 5 लोगों से अधिक के जुटने पर मनाही है. इस दौरान सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की हिदायत दी गई.
कोरोना संक्रमण और होली को लेकर बैठक
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. होली के त्योहार के दौरान जशपुर एसडीएम दशरथ राजपूत ने कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक कर कई निर्देश दिए. बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ-साथ वार्ड पार्षद और अन्य लोग मौजूद रहे. एसडीएम दशरथ राजपूत ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक की गई. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई गई. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर शासन के जारी की गई गाइडलाइन की जानकारी दी. साथ ही लोगों को जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई.