छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में होली के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक - कोरोना संक्रमण

जिले में सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मानाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. एसडीएम दशरथ राजपूत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर त्योहार मनाने पर चर्चा की गई. शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधियों से होली पर्व पर एहतियात बरतने की अपील की गई है.

peace committee meeting
होली को लेकर शांति समिति की बैठक

By

Published : Mar 26, 2021, 8:27 PM IST

जशपुरः सिटी कोतवाली में होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जशपुर एसडीएम दशरथ राजपूत, सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, नगर पालिका के अधिकारी और वार्ड पार्षद सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे. बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. जिले में धारा 144 लागू है. यहां 5 लोगों से अधिक के जुटने पर मनाही है. इस दौरान सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की हिदायत दी गई.

होली को लेकर शांति समिति की बैठक

कोरोना संक्रमण और होली को लेकर बैठक

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. होली के त्योहार के दौरान जशपुर एसडीएम दशरथ राजपूत ने कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक कर कई निर्देश दिए. बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ-साथ वार्ड पार्षद और अन्य लोग मौजूद रहे. एसडीएम दशरथ राजपूत ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक की गई. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई गई. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर शासन के जारी की गई गाइडलाइन की जानकारी दी. साथ ही लोगों को जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई.

बलौदाबाजार: होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन


गाइडलाइन पालन करने का अपील

बैठक में होलिका दहन के दौरान मास्क, सैनिटाइजर और शारिरिक दूरी का पालन करने की अपील की गई. एसडीएम दशरथ राजपूत ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. जिसके तहत होली मिलन समारोह सहित अन्य आयोजनों पर रोक लगाई गई है. सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. जिसका पालन करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

सौहाद्रपूर्ण होली मनाने की अपील

एसडीएम दशरथ राजपूत ने बताया कि बैठक में सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मानाने की अपील की गई है. सभी को कोरोना संक्रमण के दौरान घर में रहकर परिवार के साथ शांति पूर्वक होली मनाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधियों से अपील है कि होली के दौरान कोई हुड़दंग ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details