जशपुर:जशपुर जिले के पत्थलगांव में सुने पड़े दो मकानों का ताला तोड़कर चोरी के मामले का पत्थलगांव पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बेचने से पहले ही आरोपी गिरफ्तार
पत्थलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव में एक ही रात में तीन जगहों पर चोरी की घटना हुई थी. पत्थलगांव निवासी पीड़ित पवन अग्रवाल और सचिन अग्रवाल, 16 जून को रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. वह एक शादी समारोह में अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे और 16 जून को ही रात को जब वापस अपने घर पहुंचे तो उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. दोनों के घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रकम 14 हजार की चोरी कर ली गई थी. पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किए हैं.