जशपुर:कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार गणतंत्र दिवस का समारोह सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने रणजीता स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर उन्होंने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
जशपुर: संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने फहराया झंडा - चिंतामणि महाराज ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर जशपुर के रणजीता स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने ध्वजारोहण किया.
ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. शांति के प्रतीक स्वेत कबूतर और रंग बिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए. साथ ही कोरोना वॉरियर्स और शहीद परिवारों का भी सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने तीरंदाजी केंद्र और खेल अकादमी का शिलान्यास किया
पढ़ें: गणतंत्र दिवस: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
पेट्रोल पंप और ट्रैफिक बूथ का किया शुभारंभ
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लोगों की सुरक्षा और उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. इनमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका और राजस्व के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. साथ ही पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए नए पेट्रोल पंप और महाराजा चौक में ट्रैफिक बूथ का शुभारंभ किया गया.