जशपुर: पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और कथित हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. केस में गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और इस पूरे मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पहाड़ी कोरवा समाज के लोगों ने मौन रैली निकाली और एसपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मृतिका के पिता ने नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हीरू राम निकुंज पर रुपये का लालच देने के आरोप लगाया है. हालांकि हीरू निकुंज ने इन आरोपों का खारिज किया है.
पढ़ें:आग बबूला हुई सांसद गोमती साय, कहा- जशपुर आकर देखें राहुल और प्रियंका अपनी सरकार की करतूत
जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा युवती दुष्कर्म के बाद कथित हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को पहाड़ी कोरवा समाज के लोगों ने शहर में मौन रैली निकालकर एसपी से मिलकर मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. पहाड़ी कोरवा समाज के अध्यक्ष सावन राम कहा कि युवती की हत्या कर घटना को आत्महत्या बताया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मृतिका सात माह की गर्भवती थी और ठीक से चल फिर भी नहीं पा रही थी. इसके बावजूद वह पहाड़ के ऊपर पेड़ में चढ़कर स्वयं से आत्महत्या कैसे कर सकती है?