छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर जिला अस्पताल में 1 करोड़ 65 लाख की लागत से लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

जशपुर जिले के डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में 1 करोड़ 65 लाख से अधिक की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा हैं. प्लांट स्थापित हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी. प्लांट में प्रति मिनट 900 लीटर की क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन होगा.

जशपुर जिला अस्पताल , Jashpur District Hospital
जशपुर जिला अस्पताल में लगाया जाएगा ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Apr 29, 2021, 8:38 PM IST

जशपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए जिला अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाया जा रहा है. जिसके माध्यम से अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन मिल पाएगी. ऑक्सीजन प्लांट की अनुमानित लागत 1 करोड़ 65 लाख रुपये बताई जा रही है. इस प्लांट से प्रति मिनट 900 लीटर की क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन होगा.

जशपुर जिला अस्पताल में लगाया जाएगा ऑक्सीजन प्लांट

1 मई से शुरुआत

कोरोना संक्रमण को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट को 1 मई से शुरू कर दिया जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार बताया कि कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से प्लांट लगाए जा रहा है. इस प्लांट से 900 लीटर प्रति मिनट की क्षमता से ऑक्सीजन उत्पादन किया जा सकेगा, जो को 88 जंबो सिलेंडर की ऑक्सीजन क्षमता के बराबर है. उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट से कोविड-19 अस्पताल में 22 बेडों और 44 सामान्य बेड को 24 घंटे ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सकेगी.

कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा महासमुंद में बना ऑक्सीजन प्लांट

30 लाख की लागत से लगाया जाएगा जनरेटर

कोविड-19 अस्पताल में डीजल जनरेटर सेट और जनरेटर शेड निर्माण के लिए 30.30 लाख की राशि अलग से दी गई है. जिससे अस्पताल में कभी भी बिजली की समस्या न उत्पन्न हो. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

अबतक 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित

जिले में बुधवार देर रात स्वास्थ्य विभाग से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 518 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. 2 लोगों की मौत हुई है और 275 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अबतक कुल 12827 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 8842 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. अबतक 99 लोगों की मौत हुई है. 3905 कोरोना के एक्टिव केस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details