जशपुर: जिले में शराब की होम डिलीवरी की शुरुआत कर दी गई है. जिला आबकारी अधिकारी सौरभ बख्शी ने बताया कि शराब दुकानों में ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित करन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के नजरिये से होम डिलीवरी की शुरुआत की गई. डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की होम डिलीवरी शुरू की गई है.
जशपुर में शराब की होम डिलीवरी शुरू राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 40 दिनों के बाद शराब की खरीदी-बिक्री को मंजूरी दे दी. जिसके बाद पहले ही दिन कई जिलों में सरकारी शराब दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गई और इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी. इन सभी परेशानियों को देखते हुए और संक्रमण के खतरा होने के डर को भांपते हुए सरकार ने शराब की होम डिलीवरी देने का फैसला लिया.
एप की मदद से कर सकते हैं बुकिंग
http://csmcl.in वेबसाइट के माध्यम से शराब की बुकिंग की जा सकती है. बुकिंग होने के बाद शराब की होम डिलीवरी घरों में की जाएगी. शराब की ऑनलाइन बुकिंग के लिए Google प्ले स्टोर में एप्लीकेशन भी उपलब्ध है, जिसका नाम CSMCL एप है. इसमें ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पूरा पता दर्ज कर अपना पंजीयन करना होगा. पंजीयन OTP (One Time Password) के माध्यम से कन्फर्म होगा. इस एप्लीकेशन के माध्यम से बुकिंग करने पर भी शराब की होम डिलीवरी दी जाएगी.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक प्रदेश में कुल 59 केस आ चुके हैं, जिनमें 36 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं बचे हुए सभी मरीजों का इलाज रायपुर के AIIMS में किया जा रहा है. बीते दिनों में ताजा मामले कवर्धा, दुर्ग और सूरजपुर जिले के हैं.