जशपुर:जिले में पिछले 4 दिनों से गौतमी हाथियों के दल ने उत्पात मचा रखा है. देर रात 14 हाथियों के दल ने एक 72 साल के बुजुर्ग किसान साधुराम को कुचल कर मौत के घाट उतारा दिया. साथ ही उसके मकान को भी क्षति पहुंचाया है. घटना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच गया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार सहायता राशि दी है.
जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में सरगुजा क्षेत्र से आए 14 हाथियों का दल बीते 4 दिनों से लगातार किसानों की फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. इसी बीच हाथियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान भी ले ली. घटना के संबंध में पत्थलगांव के वन विभाग के एसडीओ आरआर पैकरा ने बताया कि बीती रात 14 गौतमी हाथी विचरण कर रहे थे. इसके बाद हाथियों के दल ने पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के लुड़ेग (पंडरीबहला) में एक किसान के मक्के की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.
जशपुर में करंट लगने से हाथी की मौत, गजराज से बचने ग्रामीण ने बिछाए थे बिजली के तार