जशपुर: बगीचा थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है. एक कलयुगी चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी को डरा धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पीड़िता ने पुलिस से लिखित शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया.
दुष्कर्म के आरोप में चाचा गिरफ्तार दरअसल, मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है. जहां एक कलयुगी चाचा धनेश्वर कोरवा ने अपनी नाबालिग भतीजी को अपने हवस का शिकार बना लिया. थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़िता के मुताबिक उसका चाचा धनेश्वर कोरवा उसे हमेशा परेशान किया करता था. उसको धमकी भरा प्रेम पत्र लिखता था, जिसमें उससे शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता था.
शर्मनाक: शराब पिलाकर नवविवाहिता से उसके पति और ससुर ने किया दुष्कर्म
सोती हुई नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह अपनी बड़ी मां के यहां धान काटने गई थी. जहां वह आरोपी चाचा भी धान काट रहा था. वह पहले से ही उस पर बुरी नजर रखता था. 18 नवंबर की रात को जब सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. पीड़िता भी अपनी बड़ी मां की बेटियों के साथ सोई हुई थी. इसी रात में चाचा आरोपी धनेश्वर कोरवा ने शराब के नशे में आकर उसे उठा लिया. इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
शामली में तीन युवकों ने किया गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे अगवाकर अपने घर ले गया. जहां पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बगीचा पुलिस पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.