छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड शिक्षिका से 30 लाख की ठगी कर लड़ा चुनाव, गिरफ्तार

जशपुर में विजय सूर्यवंशी ने रिटायर्ड शिक्षिका से 30 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दो अन्य साथियों के साथ मिलकर महिला को चूना लगाया था. दो आरोपियों की तलाश जारी है.

one-person-arrested-for-fraud-30-lakh-from-retired-female-teacher-in-jashpur
आरोपी विजय सूर्यवंशी गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2021, 4:11 PM IST

जशपुर:बगीचा थाना क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षिका से 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विजय सूर्यवंशी ने शिक्षिका को नकली सोना बेच दिया था. इसके बाद जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा. सारे पैसे चुनाव में खर्च कर दिए.

आरोपी विजय सूर्यवंशी गिरफ्तार

पढ़ें: 35 लाख की ठगी का शिकार रेत ठेकेदार न्याय के लिए कर रहा अनशन

इस तरह हुई थी ठगी
बगीचा थाना क्षेत्र के छिपाताली में 30 लाख रुपये की ठगी हुई थी. छिपाताली निवासी रिटायर्ड शिक्षिका मैरी तिग्गा अब गांव की सरपंच है. एक साल पहले महिला के पास तीन आरोपी टॉवर लगाने के नाम पर पहुंचे. इनमें से एक आरोपी ने भिखारी बनकर महिला को अपने पास सोने के बिस्किट होने का झांसा दिया. रिटायर्ड शिक्षिका इनके झांसे में आ गई. अपनी जीवनभर की कमाई के तीस लाख रुपये में सोना खरीद लिया. कुछ दिनों बाद महिला को शक हुआ. उसने जब सोना को चेक किया तो लोहे का टुकड़ा निकला. ठगों ने सोने के बिस्किट बताकर महिला को बेचा था.

30 लाख रुपये नकली सोने के बिस्किट

पढ़ें: एक पिज्जा की कीमत 27 हजार रुपए! जानें कैसे एक क्लिक में हुआ खाता खाली

तीन लोगों ने मिलकर किया था ठगी
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आरोपी अनूप सोनी, दीपक गुप्ता और भिखारी ढोलू सोनावाला ने लालच दिया था. रिटायर्ड शिक्षिका से 30 लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गए थे. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. लंबे प्रयास के बाद मुख्य आरोपी विजय सूर्यवंशी की खबर मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कोरिया जिला के पटना निवासी विजय सूर्यवंशी अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

30 लाख रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
ठगी के पैसे से लड़ा जिला पंचायत सदस्य का चुनावआरोपी विजय सूर्यवंशी ने बताया कि कोरिया जिले से उसे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना था. इसके लिए उसने ये ठगी की थी. मुख्य आरोपी विजय सूर्यवंशी ने चुनाव में सारे पैसे खर्च कर दिए. चुनाव डेढ़ हजार वोट से हार गया. फिलहाल पुलिस दो और आरोपियो की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details