छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: ट्रक लूटकांड का आरोपी झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार - लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार

जशपुर के दोकड़ा चौकी क्षेत्र में रविवार की रात हथियारबंद बोलेरो सवार लुटेरों ने एल्युमिनियम से भरे दो ट्रकों को लूट लिया था. जशपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही झारखंड के हजारीबाग से लूटकांड में शामिल एक आरोपी को हथियार और ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है.

truck robbery case
जशपुर ट्रक लूटकांड

By

Published : Nov 9, 2020, 10:33 PM IST

जशपुर:दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में एल्युमिनियम के तार और प्लेट से लदे हुए दो ट्रकों को चोरों ने लूट लिया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही झारखंड के हजारीबाग से लूटकांड में शामिल एक आरोपी को हथियार और ट्रक सहित गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने लूटकांड के सभी आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है.

ट्रक लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार

एसपी बालाजी राव ने बताया कि ट्रक चालक निवारण साहू ने 8 नवबंर को कुनकुरी थाने में आकर बताया था कि ओडिशा के अंगूल से दो ट्रक एल्युमिनियम लोड करके उत्तर प्रदेश के लिए जा रहे थे. जिनमे सें एक ट्रक को कानपुर और एक ट्रक को चंदौली जाना था. जैसे ही ये ट्रक दोकड़ा चौकी के कसजोरा नाले पर पहुंची. वहां बोलेरो सवार हथियारबंद लोगों ने ट्रकों को रुकवाया और दोनों ट्रकों से ड्राइवरों को उतारकर उनके साथ मारपीट की. लुटेरों ने ट्रक चालकों के हाथ-पैर बांधे और उन्हें जंगल में छोड़कर ट्रक लेकर फरार हो गए.

बरामद हथियार

ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी

पुलिस ने दो टीम बनाकर जांच की. जिसके बादझारखंड की ओर गई टीम का नेतृत्व एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जब लूटे गए ट्रक का टोल की पर्ची का मैसेज मिला. जिसमें ट्रक का लोकेशन झारखंड की राजधानी रांची के पुंदाग का बताया गया.ट्रक का लोकेशन मिलते ही जशपुर पुलिस ने डकैतों की घेराबंदी करने के लिए झारखंड के गुमला,सिमडेगा,हजारीबाग पुलिस के साथ मिल कर नाकाबंदी की थी.

पढ़ें-जशपुर: हथियारबंद लुटेरों ने एल्युमिनियम से भरे दो ट्रकों को लूटा

आरोपियों का पीछा करते हुए जशपुर पुलिस की टीम हजारीबाग पहुंची. यहां एक पेट्रोल पंप के पास दोनों ट्रकों को खड़ा देख कर हजारीबाग पुलिस के सहयोग से मौके पर घेराबंदी की गई. घेराबंदी की भनक पाकर एक ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. वहीं दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में फंस गया.

दो ट्रक सहित हथियार जब्त

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त ओडिशा के संबलपुर निवासी सुमंतो साहू के रूप में की गई है. जब्त किए गए ट्रक से पुलिस ने एक कट्टा, एक चाकू, दो मोबाइल और ट्रक चालकों से लूटे गए नकद रकम जब्त किया है. वहीं फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details