जशपुर :जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में हाथी ने एक अधेड़ महिला को मौत के घाट उतार दिया. बदल खोल अभयारण्य में महिला महुआ बीनने गई हुई थी इस दौरान हाथी वहां पहुंच गया. हाथी ने महिला को कुचल दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. मृतक के परिजन को तुरंत 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बगीचा विकासखंड के पत्थलगांव के ग्राम पंचायत कलिया की रहने वाली 55 वर्षीय अधेड़ महिला को हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतारा है. इस संबंध में वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खिरोवती यादव होली के दिन बादल खोल अभयारण्य के जतरा डूंगरी में महुआ बीनने गई थी. जहां जंगली हाथी से उसका सामना हो गया. हाथी ने महिला पर हमला कर दिया और उसे कुचल दिया.