जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र के चोरामा गांव में मधुमक्खियों के झुंड ने एक बजुर्ग पर हमला कर दिया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.
मधुमक्खियों के काटने से बुजुर्ग की मौत - चोरामा गांव
जशपुर जिले के चोरामा गांव में रहने वाले बुजुर्ग की मौत मधुक्खियों के काटने की वजह से हुई है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
घटना गुरुवार शाम 4 बजे की है, जहां बुजुर्ग गौतम यादव अपने किसी काम से गांव घरजियाबथान जा रहा था. इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला बोल दिया, जिसके बाद बुजुर्ग को गंभीर स्थिति में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान आज सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई.
बताया जा रहा है गांव के आसपास ज्यादा संख्या में मधुमक्खियों ने अपने छत्ते बना रखा हैं और आय दिन इस इलाके से गुजरने वाले लोगों पर हमला करती रहती हैं. वहीं पत्थलगांव पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.