जशपुर: राज्य में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के सिकरीमा गांव में सोनसाय राम को एक हाथी ने कुचल कर मार डाला है. मामले में मृतक की बेटी कौशल्या साय ने बताया कि रविवार की सुबह 4 बजे आस-पास के जंगल से एक दंतैल हाथी घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गया.
जशपुर: हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, दरवाजा तोड़कर घर में घुसा था दंतैल - हाथियों का आतंक
तपकरा वन परिक्षेत्र के सिकरीमा गांव में सोनसाय राम को एक जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला.
हलचल सुनकर उनके पिताजी सोनसाय राम की नींद खुली और वे बाहर आंगन में हाथी को देख घबरा गए. इसके बाद सोनसाय बगल के कमरे में सो रही बेटी को जगाया और हाथी से बचने के लिए कहा. उन्होंने बेटी को मोबाइल बंद करने की नसीहत भी दी. इसके बाद सोनसाय वहां से भागने लगा. इतने में ही हाथी ने उसे पकड़ लिया और पैरों से रौंद कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मामले में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि जशपुर वन मंडल के अंतर्गत तपकर वन परिक्षेत्र के सिकरमा गांव जो कि जंगलों के बीचो बीच बसा है. वहां के एक ग्रामीण सोनसाय राम के घर में जंगली हाथी धान खाने के मकसद से घुस गया था, जहां उसने सोनसाय को कुचल कर मार डाला. उन्होंने बताया कि मृतक सोनसाय राम के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रकरण तैयार कर 5 लाख 75 हजार की राशि भी दी जाएगी.