जशपुर: जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. जशपुर डीपीएम ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 8 नए कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की है. अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है.
कोरोना संक्रमितों के आंकड़े हुए दोगुने जशपुर डीपीएम गणपत नायक ने बताया कि जिले में दूसरे राज्यों से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों के आरटी पीसीआर जांच करवाई जा रही है. इसी क्रम में जिले में 8 नए मामलों की पुष्टि की गई है. इनमें बगीचा में 4, कुनकुरी में 2 और मनोरा और पत्थलगांव तहसील में 1-1 सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी की जा रही है.
मरीजों की टैवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही
इसके साथ ही जांच में पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के ट्रैवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जुटाने में लगी हुई है. प्रवासी मजदूरों को राज्य वापस जाने की अनुमति दिए जाने के बाद जिले में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं. अब जिले के आधे से ज्यादा तहसील संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि संक्रमण अब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ही सिमटा हुआ है.
पढ़ें-कवर्धा : क्वॉरेंटाइन सेंटर में बच्चे की मौत, जांच के बिना ही परिजनों को सौंपा गया शव
कुल 5 तहसील प्रभावित
फिलहाल जिले में कोरोना के केस आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, जिले में कोरोना संक्रमण में कुल 5 तहसील प्रभावित है, जिसमें बगीचा 6, दुलदुला 6, कुनकुरी 2, पत्थलगांव 1, मनोरा 1, इस तरह जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं.