जशपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के आंकड़ों के बीच सरकारी संसाधन भी नाकाम होते नजर आ रहे हैं. जिले में बीते 48 घंटों के अंदर 7 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबकि होम आइसोलेशन में तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं 3 मरीज की मौत कोविड-19 अस्पताल में हो गई. इसके अलावा जिले में अब तक कुल 73 लोगों ने अपनी जान गवाई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार (CMHO Dr. Purshottam suthar) ने बताया की जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते 48 घंटों में 408 करोड़ से ज्यादा मरीज मिले हैं. इनमें से 78 संक्रमित RTPCR, 30 ट्रू-नॉट और 300 मरीज रैपिड एंटीजन से पहचान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन और कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बस्तर में बिना कोरोना टेस्ट के नहीं मिलेगी बाहर वालों को एंट्री, जवान भी होंगे क्वॉरंटाइन