छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या - कोरोना

जशुपर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पहली बार 117 मरीजों की पहचान की गई है. इन आंकड़ों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

जशपुर में कोरोना के बढ़े मरीज,  Corona patients increased in Jashpur
जशपुर में कोरोना के बढ़े मरीज

By

Published : Apr 5, 2021, 7:23 AM IST

जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जिले में एक साथ 117 नए मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. पिछले 4 दिनों में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत भी हुई. कलेक्टर ने सर्वाधिक संक्रमित मिलने वाले 3 गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

जशपुर में कोरोना के बढ़े मरीज

एक दिन में मिले 117 नए मरीज

जिले में कोरोना का कहर टूटा है. पहली बार 117 मरीजों की पहचान की गई है. इन आंकड़ों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लाइवलीहुड कॉलेज में 200 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में सर्वाधिक 117 कोरोना के कैस सामने आए हैं. मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कम सिम्टम्स वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

नाइट कर्फ्यू के बाद भी नहीं थम रहा संक्रमण

3 क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित

जिले में कोरोना के बढ़ते संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 3 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिनमें ग्राम तपकरा, सिंगीबहार और ग्राम बाम्हनमुड़ा शामिल हैं. कलेक्टर महादेव कावरे ने आगामी 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. शनिवार को 7 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके साथ ही वैक्सीन के लिए और डिमांड की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details