जशपुर:छत्तीसगढ़ में लगाताार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जशपुर में रोज नए कोरोना संक्रमतों की पहचान हो रही है. मंगलवार में 294 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना की चपेट में आए 3 लोगों की मौत भी हुई है. जशपुर में कोरोना के एक्टिव केस (active patients of Corona) की संख्या 2 हजार से अधिक है. बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग स्थित पर काबू पाने का दावा कर रहा है. साथ ही जिले में कोरोना के वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. (Corona Infection in jashpur)
जशपुर में स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे स्थिति पर काबू पाने और संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगा है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आरएस पैकरा ने बताया कि जिले में 294 नए कोरोना मरीजों की पहचान के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 2017 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है. कुल 54 लोगों कि कोरोना से मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना मरीज, 1 लाख के पार एक्टिव केस
45 साल से अधिक उम्र के मरीजों को किया जा रहा भर्ती
कोरोना से हो रही मौत को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. कोविड केयर सेंटर में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. साथ ही जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में गंभीर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. जिले के अन्य विकास खंडों में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी लोगों को रखा गया है. होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों की भी मॉनिटरिंग हो रही है. डॉ आरएस पैकरा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण में ज्यादातर मरीज गंभीर स्थिति में सामने आ रहे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोरोना संक्रमित लोगों को कलेक्टर के निर्देश के बाद कोविड केयर सेंटर में रखने की व्यवस्था की जा रही है.