जशपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर निजी न्यूज चैनल में भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे दिवंगत राजीव त्यागी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में NSUI के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.
जशपुर जिला NSUI युवा कांग्रेस ने SP बालाजी राव को FIR दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र सौंपा है. NSUI के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सहस्त्रांशु पाठक सहित अन्य युवाओं ने मिल कर शिकायत की है.
अपमानजनक टिप्पणी और दुर्व्यवहार को लेकर FIR
जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया की 12 अगस्त को एक निजी चैनल में डिबेट के दौरान भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की ओर से अपमानजनक टिप्पणी और दुर्व्यवहार को लेकर FIR करने के लिए एसपी बालाजी राव से शिकायत की गई है और धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने को कहा गया है.इस दौरान जशपुर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सहस्त्रांशु पाठक, जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष साजिद इमाम और अमन सिंहउपस्थिति थे.
प्रदेश के कई जिलों में की जा रही है मांग
बता दें, देश के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में भी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है. पात्रा के खिलाफ आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने दिवंगत राजीव त्यागी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनका अपमान किया.