जशपुर:जिले में धान खरीदी केंद्रों में बारदाना आपूर्ति से संबंधित तैयारी पूरी की जा रही है. जिला प्रशासन 50% से कम बारदाना जमा करने वालों पर भी शिकंजा कस रहा है. जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने 50% से कम बारदाना जमा करने वाली ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मनोरा के फूड इंस्पेक्टर को भी नोटिस जारी किया गया है.
दरअसल, कलेक्टर महादेव कावरे ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीदी, बारदाने का उठाव, मनरेगा के कार्य, गोधन न्याय योजना की समीक्षा की है. उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों से बारदाना उठाव को गंभीरता से लेते हुए समितियों में जमा करने के सख्त निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने की हिदायत अधिकारियों को दी है.
खाद्य निरीक्षक और पंचायत सचिवों से जानकारी तलब
उन्होंने सभी आठ विकासखंड के खाद्य निरीक्षक और पंचायत सचिवों से उचित मूल्य दुकानों से बारदाने के उठाव के संबंध में एक-एक करके जानकारी ली. उन्होंने कहा कि धान खरीदी के लिए सोसायटी में बारदाने की विशेष आवश्यकता है. इसके लिए दिए गए बारदाने के उठाव के लक्ष्य को शत् प्रतिशत पूर्ण करने को कहा गया है.
पढ़ें:एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च में इस बार न कैरोल सुनाई देंगे और न होंगे प्रभु यीशू के दर्शन
मनोरा विकासखंड के फूड इंस्पेक्टर को नोटिस