छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: इस स्कूल में 7 साल से नहीं हैं एक भी छात्र, लाखों खर्च कर रही सरकार - आदिवासी जिला

आदिवासी जिले में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा विभाग भगवान भरोसे चल रहे हैं. दूसरी ओर शिक्षा विभाग का नया कारनामा सामने आया है.

स्कूल में पढ़ते हैं आंगनबाड़ी के बच्चे

By

Published : Aug 8, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 7:25 PM IST

जशपुर: एक ओर जहां सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए सरकारी कोष से खर्च कर रही है. वहीं दूसरी ओर आदिवासी जिले में यह योजना नाकामयाब होती नजर आ रही है. जिले में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा विभाग भगवान भरोसे चल रहे हैं.

इस स्कूल में 7 साल से नहीं हैं एक भी छात्र

जिले का एक ऐसा स्कूल सामने आया है, जहां पिछले सात सालों से एक भी बच्चा पढ़ने नहीं आया, उसके बावजूद स्कूल चल रहा है. इतना ही नहीं शिक्षा विभाग बिना बच्चों वाले इस स्कूल में लाखों रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष भी बनवा रहा है.

पहली से लेकर 5वीं तक एक ही शिक्षक
दरअसल, मनोरा जनपद के तहत आने वाले ग्राम कोरकोटोली की प्राथमिक शाला जहां, बीते सात सालों से एक भी बच्चा पढ़ने नहीं आया क्योंकि इस स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक मौजूद है.

पढ़ें- कांकेर में बारिश ने बरपाया कहर, टापू में तब्दील हुए 50 गांव
स्कूल में पढ़ते हैं आंगनबाड़ी के बच्चे
मीडिया की टीम जब स्कूल में पहुंची तब स्कूल के शिक्षक विभागीय कार्य से विकासखंड मुख्यालय गए हुए थे, जिसकी सूचना शिक्षक ने स्कूल के दरवाजे पर टांग दी थी. इस स्कूल में सात साल से बच्चे नहीं आने से आंगनबाड़ी केन्द्र भी यही लगता है और आंगनबाड़ी के बच्चे भी यहीं पढ़ते हैं.

Last Updated : Aug 8, 2019, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details