जशपुर:पत्थलगांव के करमीटिकरा गांव से अचानक गायब हुई 4 साल की बच्ची का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला पाया है. हालांकि बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र की सर्चिंग कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिल पाई है. बता दें, जशपुर एसपी बालाजी राव ने बच्ची को खोजने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई है, जो लगातार बच्ची की तलाश कर रही है. इस मामले में जिले के नव पदस्थ एसपी ने सोमवार को खुद जाकर बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और जल्द बच्ची को खोजने की बात कही है.
पुलिस की टीमें बच्ची को ढूंढने में नाकाम रही है. बता दें, पुलिस की चार टीमें क्षेत्र में लगातार सर्चिंग कर रही है. पुलिस क्षेत्र के नदी, नालों, तालाबों समेत अन्य जगहों पर लगातार तलाश कर रही है, जो संदिग्ध लग रहे हैं, लेकिन इन सब के बाद भी रुचिका का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जशपुर के नव पदस्थ एसपी बालाजी राव मामले को लेकर पत्थलगांव के करमीटिकरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गुम बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. साथ पुलिस के अधिकारियों से मामले के संबंध में जानकारी ली.
SP ने की लापता बच्ची के परिजनों से मुलाकात
एसपी बालाजी राव ने बताया कि मामले में गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया की वे खुद बच्ची के परिजनों से मिलने उनके गांव गए थे. जहां उन्होंने बच्ची के माता-पिता, दादा-दादी और नानी से मुलाकात की.