छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: 4 साल की बच्ची का 10 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग - jashpur police action

जशपुर जिले के पत्थलगांव के करमीटिकरा गांव से अचानक गायब हुई 4 साल की मासूम को खोजने में पुलिस अबतक नाकाम रही है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि पुलिस बच्ची को खेजने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.

no clue found  after 10 days to missing girl child from jashpur
अचानक गायब हुई 4 साल की बच्ची का 10 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

By

Published : Jul 6, 2020, 8:02 PM IST

जशपुर:पत्थलगांव के करमीटिकरा गांव से अचानक गायब हुई 4 साल की बच्ची का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला पाया है. हालांकि बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र की सर्चिंग कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिल पाई है. बता दें, जशपुर एसपी बालाजी राव ने बच्ची को खोजने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई है, जो लगातार बच्ची की तलाश कर रही है. इस मामले में जिले के नव पदस्थ एसपी ने सोमवार को खुद जाकर बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और जल्द बच्ची को खोजने की बात कही है.

10 दिन बाद भी नहीं मिला लापता बच्ची का सुराग

पुलिस की टीमें बच्ची को ढूंढने में नाकाम रही है. बता दें, पुलिस की चार टीमें क्षेत्र में लगातार सर्चिंग कर रही है. पुलिस क्षेत्र के नदी, नालों, तालाबों समेत अन्य जगहों पर लगातार तलाश कर रही है, जो संदिग्ध लग रहे हैं, लेकिन इन सब के बाद भी रुचिका का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जशपुर के नव पदस्थ एसपी बालाजी राव मामले को लेकर पत्थलगांव के करमीटिकरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गुम बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. साथ पुलिस के अधिकारियों से मामले के संबंध में जानकारी ली.

SP ने की लापता बच्ची के परिजनों से मुलाकात

एसपी बालाजी राव ने बताया कि मामले में गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया की वे खुद बच्ची के परिजनों से मिलने उनके गांव गए थे. जहां उन्होंने बच्ची के माता-पिता, दादा-दादी और नानी से मुलाकात की.

पढ़ें:जशपुर: नहीं मिला 5 दिन से लापता बच्ची का सुराग, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

बच्ची के परिजनों ने एसपी को बताया कि बच्ची रोजाना सुबह 8 बजे के आस-पास पड़ोस में खेलने जाती थी. वहीं आस-पास के बच्चों के साथ खेलती थी, लेकिन घटना वाले दिन निकलने के बाद बच्ची वापस घर नहीं लौटी. इसपर परिजनों ने पत्थलगांव थाना में बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके बाद से पुलिस लगातार बच्ची की तलाश में जुटी हुई है. मामले में मुखबिर भी लगाए गए हैं. साथ ही घटना को लेकर हर पहलू की जांच की जा रही है, लेकिन हर कोशिश करने के बाद भी अब तक बच्ची का कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया है.

आईजी रतनलाल डांगी 29 जून को पहुंचे थे करमीटिकरा गांव

बता दें, मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा संभाग के आईजी रतनलाल डांगी भी 29 जून को पत्थलगांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की थी. वहीं आईजी ने परिजनों को जल्द बच्ची को ढूंढने का आश्वासन दिया था. इस दौरान आईजी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में साइबर सेल की मदद भी ले रही है. वहीं आईजी ने बच्ची को खोजने के लिए पुलिस की टीम बढ़ा दी है. वहीं गांव में आईजी ने बच्ची की सूचना देने वालों को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details