जशपुर: आधुनिक दौर में भी जादू-टोना जैसी कुरीति समाज में अपनी जड़ें जमाई हुई है. जशपुर से ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जादू-टोने के शक में भतीजे ने अपनी चाची की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. युवक को शक था कि उसकी चाची जादू-टोना करती है और जादू-टोने की वजह से उसके तीन बच्चों की मौत हुई है.
चाची पर था जादू-टोना करने का शक
मामला सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ार का है. जहां आरोपी कालेश्वर के पांच बच्चों में से तीन बच्चो की मौत बीते दो सालों में हो गई और दो बच्चों की तबीयत हमेशा खराब रहती थी. इस बात से वो काफी परेशान था. उसे शक था कि उसकी चाची जादू-टोना करती है और उसने ही परिवार पर जादू-टोना किया है, जिसकी वजह से उसके बच्चों की मौत हुई है.