जशपुर:जिले में 6 साल के मासूम से अप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है. पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पूरी घटना जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि पीड़ित बच्चे के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसके पड़ोस में रहने वाले फिरूराम ने उसके 6 साल के बेटे को बहला फुसला कर जंगल ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य की वारदात को अंजाम दिया.