जशपुर: बच्चों को करियर के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से रूसा के सहयोग से राष्ट्रीय उत्कर्ष शिक्षा मिशन ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन KDS उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया.
युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित आयोजन में जिले के शासकीय NES महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने विद्यार्थियों को हायर सेकेंडरी पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी. डॉ. रक्षित ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के बाद उच्च शिक्षा की दिशा तय करने में युवाओं को होने वाली कठिनाईयों के बारे में बात की.
तकनीकि शिक्षा भी आवश्यक
उत्कर्ष शिक्षा मिशन कार्यक्रम के जरिए बच्चों को आने वाले भविष्य के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है. युवाओं के मन में दुविधा रहती है कि रोजगार की ओर आगे बढ़े या उच्च शिक्षा को प्राथमिकता दें. उन्होनें बताया कि 'वर्तमान समय में उच्च शिक्षा के साथ तकनीकि शिक्षा भी बेहद आवश्यक हो गई है. बिना तकनीकि जानकारी के महज किताबी ज्ञान के भरोसे भविष्य को संवारना मुश्किल होता है'.
पढ़े:सुकमा में CRPF के जवान डेंगू से प्रभावित, मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज का बेतुका बयान
स्वच्छता को अपनाने की अपील की
उन्होंने स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि 'सिर्फ नारे लगाने और होर्डिंग पकड़ कर रैली निकालने से ही स्वच्छता नहीं आएगी. इसके लिए आवश्यक है कि हम स्वच्छता को अपनी चरित्र और जीवन में आत्मसात करें. स्वच्छता की शुरूआत अपने घर से करते हुए गांव, स्कूल और पूरे समाज में विस्तृत करने के प्रयास से सभी को मिल करना होगा.