जशपुर: यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा महीना मनाया गया. इस आयोजन में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया. लोगों को मानव तस्करी, साइबर क्राइम, बाल अपराध के प्रति भी जागरूक किया गया. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा महीने का आयोजन किया गया. इस दौरान हाट बाजारों में सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता संबंधित विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
जशपुर: 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन
18 जनवरी से 17 फरवरी तक किए गए सड़क सुरक्षा माह का समापन हो गया. इस दौरान हाट बाजारों में सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता संबंधित विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए निकाली गई हेलमेट रैली
न्यायाधीश ने की अपील
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पांडे ने कहा कि, जीवन की सुरक्षा के लिए सड़क का प्रयोग करने वाले सभी व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है. इसलिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग अवश्य करें.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चों को सम्मानित किया. सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुकता संबंधी विषयों पर चर्चा की गई.