जशपुर:जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (नेशनल हेल्थ मिशन) के लगभग साढ़े 400 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आज से चले गए हैं. इसे लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. कलेक्टर महादेव कांवरे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. कोरोना काल में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना ड्यूटी कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लगभग साढ़े 400 कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
पढ़ें:दुर्ग: कपड़ा व्यापारी पर दो युवकों ने चाकू से किया हमला, दोनों फरार