जशपुर : बीजेपी के अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय जशपुर जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान जब उनसे कांग्रेस सरकार की तारीफ किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'मुझे याद नहीं कि किस संदर्भ में मैंने ऐसा कहा होगा'. लेकिन उन्होंने साफ कहा कि, 'सरकार की तारीफ या विरोध करना मेरा काम नहीं है'.
सरकार की तारीफ करना या विरोध करना मेरा काम नहीं : नंदकुमार साय - पुलिस निलंबन
कांग्रेस सरकार की तारीफ को लेकर नंदकुमार साय ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि, 'किसी सरकार की तारीफ या बुराई करना मेरा काम नहीं है'.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'केंद्र और प्रदेश की सरकार यदि अच्छा काम करती है तो उसकी प्रशंसा भी करते हैं और यदि कोई गड़बड़ी करता है तो सुधारने की बात भी कहते हैं.
कांग्रेस सरकार को दी नसीहत
साय ने कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर को ठीक करने की नसीहत दी. साय ने कवर्धा में एक बैगा जनजाति के व्यक्ति द्वारा आत्महत्या और सरगुजा में पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किए हैं. नंदकुमार साय ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सिर्फ निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई के अलावा उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की बात भी कही है.