जशपुर: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. नंदकुमार साय ने प्रदेश के गायों के लिए हो रहे कामों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार ने गौ माता के लिए अच्छा काम किया है. वहीं उन्होंने शराबबंदी और किसानों की परेशानियों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस गायों के संरक्षण के लिए कर रही अच्छा काम
नंद कुमार साय ने मुख्यमंत्री की गोधन न्याय योजना की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि गाय, गंगा और गीता भारत देश की पहचान है, यह किसी दल का हिस्सा नहीं हो सकती. अच्छी बात यह है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने गायों को लेकर उचित कार्ययोजना बनाई है.
भाजपा में गायों को लेकर योजना नहीं आ पाई थी
उन्होंने आगे कहा कि गाय और गोबर के सिर्फ स्लोगन से काम नहीं चलेगा, जमीनी स्तर पर गायों की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में गायों को लेकर योजना नहीं आ पाई थी, लेकिन वर्तमान की भूपेश बघेल की सरकार ने यह कार्य किया है.