छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में थाली लोटा चोरी के शक में हत्या - जशपुर में थाली लोटा चोरी

Murder on suspicion of theft in Jashpur. जशपुर में थाली लोटा चोरी के शक में चार लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक के परिजन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.Murder on theft of plate lota in Jashpur

theft of plate lota in Jashpur
जशपुर में थाली लोटा चोरी के शक में हत्या

By

Published : Sep 6, 2022, 8:21 PM IST

जशपुर: जशपुर में थाली लोटा चोरी के शक में चार लोगों ने एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी (Murder on suspicion of theft in Jashpur). बताया जा रहा है थाली लोटा चोरी करने वाले शख्स की चार आरोपियों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरी घटना कंसाबेल थाना क्षेत्र की है (Murder on theft of plate lota in Jashpur).


पांच सितंबर की घटना:पांच सितम्बर को कांसाबेल थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बटइकेला के लालगोड़ा के रहने वाले बुधन साय नागवंशी अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था. जब वह मजदूरी कार्य से वापस लौटा तो देखा कि उसके घर में लोटा और थाली नहीं है. उसने थाली और लोटे की तलाश की. जिसके बाद उसे पास में रहने वाले रोहित राम नागवंशी पर शक हुआ. इस बात की जानकारी बुधन ने अपने दोस्तों को दी. उसके बाद सब मिलकर रोहित राम की खोजबीन करने लगे.

रोहित से की मारपीट: खोजबीन के दौरान गांव बटईकेला के गूझटोली में रोहित राम की मुलाकात बुधन और उसके तीन दोस्तों से हुई. चारों ने मिलकर रोहित से पूछताछ की. इस दौरान रोहित को उन लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. उसके बाद रोहित को वह मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए. फिर अपने मोहल्ले ले जाकर उसकी लाठी डंडों से पिटाई की. आरोपियों ने रोहित की पिटाई करने के बाद उसे सड़क पर छोड़ दिया और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:जशपुर में गांजा तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार: मृतक रोहित की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. उसके बाद पुलिस ने दबिश देकर बुधन राम, जेठू राम, सिमु साय और रातु राम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details