जशपुर:बीते दिनों जशपुर कुनकुरी मुख्य मार्ग पर लोरो घाटी में हुई युवक की हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जांच में यह निकलकर आया है कि त्रिकोणीय प्रेम संबंध की वजह से युवक की हत्या की हुई है और हत्या को छुपाने के लिए इसे एक्सीडेंट का रूप दिया गया था.
दरअसल, मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के लोरो घाटी का है, जहां 19 फरवरी को पुलिस को एक युवक की सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने सड़क किनारे मोटरसाइकिल के साथ पड़े घायल विशाल रजक को अस्पताल ले पहुंचाया. इसके बाद अस्पताल में विशाल रजक को मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस को जांच के दौरान मृतक के पेट और छाती पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले थे.
हत्या को हादसे बताने की कोशिश
पुलिस की जांच में पता चला कि घटना के दिन मृतक विशाल रजक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था. प्रेमिका जब युवक से मिलने पहुंची तो उसके साथ उसका पूर्व प्रेमी आलोक कुजूर भी पहुंचा गया. इसी दौरान विशाल और आरोपी के बीच में प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद युवती विशाल के साथ जाने लगी. इसके बाद विशाल ने युवती के पहले प्रेमी आलोक को बाद में देख लेने की धमकी दी. इतना सुनते ही आरोपी आलोक ने अपने पास रखे धारदार चाकू से विशाल के सीने और कमर पर वार कर दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी आलोक ने हत्या को सड़क हादसा बताने के लिए विशाल के शव को बाइक पर आगे की तरफ रखकर लोरो घाट के मोड़ पर फेंक दिया. इसके बाद आरोपी ने विशाल के दोनों मोबाइल को घाटी में फेंक दिया और वहीं से फरार हो गया था. जांच में जुटी पुलिस को आलोक कुजूर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने आलोक को गिरफ्तार कर लिया है.